*समस्याओं का हल होने तक जारी रहेगा आनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार* सिद्धार्थनगर।
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में शिक्षक समस्याओं को हल करनॆ की मांग करते हुए आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बीआरसी जोगिया पर शनिवार को हुई बैठक में सभी ब्लाक कार्यसमिति व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि समस्त शिक्षकों ने बेसिक विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन व शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति के विभागीय निर्देश से असहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए हैं। बैठक में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन व आनलाइन उपस्थिति के निर्णय को वापस लेने की मांग किया गया। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को 31 दिन का अर्जित अवकाश , द्वितीय शनिवार का अवकाश ,15 दिन का हाफ सी.एल., चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पुरानी पेंशन बहाली आदि मांग वर्षों से लंबित है़। इन मांगों को पूरा न करनॆ से शिक्षक परेशान हैं और ऊपर से आनलाइन उपस्थिति थोपा जा रहा है़। शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति व डिजिटाइजेशन से असहमति जताया है़। कहा कि सोमवार को बीएसए कार्यालय पर सभी शिक्षक एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा। जिला मंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि अन्य विभागों की भांति शिक्षकों को भी सुविधाएं दी जाय.जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा. शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे। रविवार को पूरे प्रदेश में एक्स प्लेटफार्म पर डिजिटाइजेशन व आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में रूपेश सिंह ,अभय श्रीवास्तव ,गयानंद मिश्र ,इंद्रसेन सिंह ,सुधाकर मिश्र , दिनेश सिंह ,मणिकांत उपाध्याय ,अरुण सिंह ,शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
गुरु जी को नहीं मंजूर है सरकार की ऑनलाइन उपस्थिति: समस्याओं का हाल न होने तक जारी रहेगा गुरुजी के ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin