तालाब में नहाने गए युवक की मौत

बस्ती।नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटया में तालाब नहाने गये 32वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी। आसपास मछली मार रहे लोगों की सूचना पर परिजन व नगर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद उनका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटया निवासी 32वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र हरिराम गाँव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए थे।नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए।मछली मार रहे आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तब तक गाँव के लोगों के साथ परिजन भी पहुंच गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनके शव को पानी से बाहर निकाला।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared