*नीति आयोग एवं सीएसआर के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा*
सिद्धार्थनगर ।
जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर.की अध्यक्षता में नीति आयोग एवं सीएसआर के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग में चिन्हित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल व अन्य विन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 05 आंगनबाड़ी केन्द्रो को मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना था जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 05 कम्प्यूटर लैब बन कर तैयार हो गये है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था, बाला पेन्टिंग, फर्नीचर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नीति आयोग योजना के अन्तर्गत क्रिटिकल गैप के अर्न्तगत जो भी निर्माण एजेंसी कार्य कर रही है उसे गुणवत्ता पूर्ण व समय से पूर्ण कराये। जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत ऑक्सीजन कन्सन्टेटर जो लगा है वह क्रियाशील है के बारे में जानकारी चाही गयी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि क्रियाशील है। जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत ट्रामा सेन्टर का निर्माण पूर्ण हो गया है। ट्रामा सेन्टर को क्रियाशील करने हेतु उपकरण क्रय हेतु निविदा जेम पेार्टल पर पुनः एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। पावर ग्रिड द्वारा 500 हैण्ड पम्प, 500 सोलर लाइट के बारे में भी समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जो हैण्ड पम्प रिबोर हुए है उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी। 1000 लोगो के बैठने की क्षमता का हाल निर्माण हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। तालाबो का सौन्दर्यीकरण की भी समीक्षा किया
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस.यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवन लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डा. संजय गुप्ता, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
नीति आयोग एवं सीएसआर के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin