*बिजली न मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेन्द्र पर किया प्रदर्शन*
छावनी। कस्बे में कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित व्यापारियों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।विगत दस दिनों कस्बे में कुल 22 घंटे ही आपूर्ति हो पाई है।कस्बे में लगा चार केवीए का ट्रांसफार्मर लोकल फॉल्ट के चलते जल गया है।आक्रोशित व्यापारियों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एक घंटे के करीब सभी फीडरो की आपूर्ति रोक दिया। मौके पर पहुंचकर अवर अभियंता राजकेश्वर सिंह ने व्यापारियों को अविलंब समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारी लौटे।
विद्युत उपकेंद्र बीरपुर खरहरा से छावनी, अमोढ़ा, सेवरालाला, डुहवा फीडर के सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। बुधवार को गर्मी से परेशान व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। भीषण गर्मी में पिछले एक जुलाई से छावनी फीडर की बिजली व्यवस्था चौपट है। पिछले 10 दिनो में कुल 22 घंटे के करीब बिजली उपभोक्ताओं को मिल पाई है। गर्मी से उबले व्यापारियों ने बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा कर नारेबाजी किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे जेई ने व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत कराया।जेई विभागीय कर्मचारियों के साथ छावनी कस्बे में पहुंचकर जले ट्रांसफार्मर को ठीक कराने में जुटे हुए है।जर्जर तारों की मरम्मत हो रही है।उपकेंद्र पर पहुंचकर सूरज जायसवाल, धर्मेन्द्र सोनी, श्रीश्याम जायसवाल, शंटी सिंह, रघुवीर, दुर्गा प्रसाद कसौधन, अंकित, इंदर, अजय कुमार, सुरेश आदि उपभोक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।
फोटो परिचय: विद्युत उपकेन्द्र पर प्रदर्शन करते अक्रोशित उपभोक्ता
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती
बिजली न मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेन्द्र पर किया प्रदर्शन
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin