मोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने किया पैदल गश्त

*मोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने किया पैदल गश्त*
डुमरियागंज/बेवां। डुमरियागंज थाना अंतर्गत कस्बा तथा ग्राम भटगंवा व हल्लौर में आगामी त्योहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकार की उपस्थिति में थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा पैदल गश्त किया गया। इस गश्त का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने किया।


पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को अफवाहों से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।
इसके अलावा, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में नाकाबंदी स्थापित की गई है।पुलिस क्षेत्राधिकार अखिलेश वर्मा ने कहा कि वे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं और हर संभावित खतरे पर नजर रख रहे हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार आस्था एवं शांतिपूर्वक तरीके से मनाये और किसी भी प्रकार की अराजकता पैदा न करें। इस दौरान स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment