जिलाधिकारी ने बांध का निरीक्षण करके शीघ्र गैप भरने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने बांध का निरीक्षण करके शीघ्र गैप भरने का दिया निर्देश
इटवा ।जिलाधिकारी राजा गणपति आर द्वारा तहसील क्षेत्र के बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे ग्राम दलपत पुर दलपतपुर तथा परसोहन के पास बने बांध एवं कटान का निरीक्षण किया गया।उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र बांध में रेन कट तथा गैप को भरवाने का निर्देश दिया। डीएम ने उपजिलाधिकारी इटवा को निर्देश दिया कि पानी का स्तर बढ़ने पर प्रभावित गांव के लोगों को निकालकर स्कूल तथा पंचायत भवन में रहने एवं भोजन तथा पेयजल आदि का उचित प्रवन्ध करें।इसके साथ ही गौशाला से पशुओं को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।दलपतपुर तथा परसोहन बांध के रेन कट को तत्काल ठीक कराने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य ,तहसीलदार रवि कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, ड्रेनेज खण्ड के अलावा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चित्र परिचय
इटवा/ बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे परसोहन बांध का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared