निरीक्षण में विद्यालय बंद पाए जाने पर संविलियन विद्यालय पकड़ी खास के प्रधानाध्यापक निलंबित

अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया

*निरीक्षण में विद्यालय बंद पाए जाने पर संविलियन विद्यालय पकड़ी खास के प्रधानाध्यापक निलंबित*

*विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों एवं शिक्षामित्र को अनुपस्थित पाये जाने के कारण वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण किया गया जारी



*देवरिया, (सू0वि0) 06 जुलाई।*  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय पकड़ी खास (1-8). वि०क्षे०देवरिया सदर आरयेन्द्र कुमार राय को विद्यालय बन्द पाये जाने तथा बिना अवकाश स्वीकृति एवं बिना किसी ठोस कारण के विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों एवं शिक्षामित्र को अनुपस्थित पाये जाने के कारण तथा प्रधानाध्यापक की स्वेच्छाचारिता, सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही तथा विभागीय आदेशों / निर्देशों की अवहेलना के साथ-साथ उ०प्र० सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली एवं अध्यापक सेवा नियमावली के सर्वथा विपरीत पाये जाने के दृष्टिगत निलंबित किया है।


         बीएसए ने बताया है कि निलम्बन अवधि में ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर पर सम्बद्ध किया गया है। अनुशासनात्मक कार्यवाही के क्रम में प्रकरण की जांच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी वि०क्षे०-पथरदेवा को

Leave a Comment