समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र करें निस्तारण:सीडीओ
इटवा।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का न्यायोचित एवं पारदर्शिता पूर्वक तथा समयवद्ध निस्तारण करना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने इटवा तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे आम जनता को न्याय दिलाने के लिए माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को सभी तहसीलों पर समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाने की कार्यवाही करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए। यदि किसी का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही करें। पिछले समाधान दिवस की समीक्षा करके उन्होंने लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया ।इस मौके पर कुल 29 मामले आये।जिसमे सर्वाधिक 13 शिकायतें राजस्व विभाग की थी।इसके अलावा पुलिस की 6 तथा विद्युत की 3, विकास का 1 व आपूर्ति विभाग का दो शिकायत शामिल है।प्राप्त शिकायतों में से राजस्व के तीन मामलों का तत्काल निस्तारण करते हुए शेष मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का सीडीओ ने निर्देश दिया है। राजस इसमें एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य,तहसीलदार रवि कुमार यादव,सीएचसी इटवा के अधीक्षक डॉ संदीप कुमार द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा महेन्द्र कुमार तथा खुनियांव ओम प्रकाश मिश्र सहित कई विभागोंवके तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी व तहसील के राजस्व निरीक्षक के तथा लेखपाल गण उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin