*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक*
*@राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे:डीएम*
सिद्धार्थनगर।
कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ
बैठक में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। समस्त एसडीएम व तहसीलदार तहसीलों का लक्ष्य पूर्ण करे।राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। स्टाम्प कर में 113 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। पूरे जनपद में एक माह में दस हजार रजिस्ट्री हुई है। स्टाम्प बकाया की वसूली की समीक्षा की। आबकारी विभाग द्वारा 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने परिवहन, विद्युत एवं अन्य विभागो को राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में सहयोग करे जिससे लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। नगरीय क्षेत्रों में गृह कर की वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। खनन का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि खनन के विरूद्ध के शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करे। शासन द्वारा मण्डी समिति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को ओवर लोडिंग वाहनो पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में गन्दे स्थलो की सफाई कराकर पेड़ लगवाने का निर्देश दिया।
कर-करेत्तर की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार इटवा शोहरतगढ़ को प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। विद्युत देयों की वसूली में बांसी की प्रगति ठीक नही पायी गयी। तहसीलदार इटवा को भ्रमण पर निकले अमीनो की वसूली बढ़ाने का निदेश दिया। सभी तहसीलो में रजिस्टर बनाकर धारा-67 के कितने मुकदमें निस्तारित किया गया है। सभी उपजिलाधिकारी जनता दर्शन का रजिस्टर बनाये। भमाफिया/अतिक्रमण करने वालों की समीक्षा की निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसीलों में पुराने लम्बित प्रकरणो का शीध्र निस्तारण कराये। आईजीआरएस के सभी प्रकरण निस्तारित कराये। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।
इस खबर को भी पढ़ें
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
इस बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार यादव, प्रियंका चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एआईजी स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रवेन्द्र श्रीवास्तव, पीताम्बर यादव, रविशंकर लाल श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।