*समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना होगी पहली प्राथमिकता :एसडीएम*
इटवा । समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।शासन की मंशानुरूप तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्य करें।आम जनता की समस्याओं का त्वरित तथा न्यायोचित निस्तारण करना अनिवार्य है।इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उक्त जानकारी नवागत उपजिलाधिकारी इटवा राम कल्याण सिंह मौर्य ने दिया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा। आम जनता की शिकायतों का त्वरित तथा समयबद्ध एवं पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करना बहुत जरूरी है।सभी राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल गण सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त राजस्व सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेकर इसका गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष निस्तारण समय से शत प्रतिशत करें।इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है।उस पर रिपोर्ट लगाकर समय से आख्या प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके ।
आम जनता को छोटे छोटे कार्यों के लिए दौड़ाने का कार्य कत्तई न करें। आय एवं जाति तथा निवास प्रमाणपत्र भी समय सीमा के भीतर जारी किया जाना अनिवार्य है।।सभी लेखपाल नियमित अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वांछित सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराएं।वरासत का कार्य समय से करते रहें। शासन के निर्देश पर प्राथमिकता के आधार पर तहसील क्षेत्र के गांव के सीमा पर लगे सीमा स्तम्भ पत्थरों की जांच कराई जा रही है।जहां पर पत्थर नहीं हैं
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
,वहां पर शीघ्र सीमा स्तम्भ का पत्थर लगवाया जाएगा।इसके साथ ही अंश निर्धारण का भी कार्य तेजी से चल रहा है। नवागत एसडीएम 2022 बीच के पीसीएस अधिकारी हैं। गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डुमरियागंज तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। उपजिलाधिकारी के रूप में इटवा तहसील में इनका पहला कार्यकाल है।