गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
जनपद के बिद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर अधिशासी अभियंता की देखरेख में बिजली चोरी रोकने व बिजली का बकाया भुगतान कराने के लिए गठित टीम ने बुधवार को लगभग पांच लाख से अधिक रुपए की वसूली कर राजस्व आय को प्राप्त किया है।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल का भूगतान उपभोक्ताओं से कराने की लिए शासन के निर्देश पर विभाग ने टीम गठित किया।
बुधवार विरेन्द्र शुक्ला के उपस्थिति में बृजमनगंज नगर पंचायत में टीम ने लगभग 325 से अधिक उपभोक्ता के परिसर में पंहुच कर स्थलीय निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया गया।साथ में लगभग बकाया के पांच लाख से अधिक वसूली भी उपभोक्ताओं से किया गया। एसी का प्रयोग कर रहे लगभग बीस उपभोक्ताओं का क्षमता बढ़ाने के साथ ही अठारह उपभोक्ताओं का कनेक्शन कामर्शियल किया गया।छ उपभोक्ताओं का मीटर भी बदला गया।
इस दौरान अभियान में उपखण्ड अधिकारी वीर प्रताप सिंह, गोपाल सिंह अवर अभियंता हरपुर , आर के गौतम अवर अभियंता धानी, अमरेन्द्र कुमार, अवर अभियंता मीटर एवं ब्रिजमनगज तथा धानी के समस्त विधुतकर्मी शामिल रहें।