मिनी ग्राम पंचायत सचिवालय सोहरवलिया खुर्द में चोरी के मामले में तीन नामजद समेत अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज; पुरंदरपुर पुलिस शुरू किया जांच

 मिनी ग्राम पंचायत सचिवालय सोहरवलिया खुर्द में चोरी के मामले में तीन नामजद समेत अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज; पुरंदरपुर पुलिस शुरू किया जांच

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

फरेंदा विकास खंड के ग्राम पंचायत सोहरवलिया खुर्द में स्थित मिनी ग्राम पंचायत की सचिवालय में उन्नीस अक्टूबर की रात्रि में हजारो रूपए के मशीनरी उपकरण समेत अभिलेख को चोर चुरा ले गए थे।जिसके संबध में प्रधान पुरंदरपुर थाना में इक्कीस अक्टूबर को तहरीर देकर गांव के तीन नामजद समेत अज्ञात पर चोरी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरी के मामले में जांच शुरू कर दिया है।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरवलिया खुर्द के ग्राम पंचायत के प्रधान हसामुद्दीन पुत्र भोला ने पुरंदरपुर थाना में 21 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया था कि 19 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम पंचायत में स्थित सचिवालय का ताला तोड़कर सोहरवलिया खुर्द निवासी आजाद आलम पुत्र सैय्यद, परसोहिया निवासी शहवान उर्फ लाले पुत्र अयूब खान,नशीरुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र तसलीम समेत गांव के अज्ञात सचिवालय में लगे हजारो रूपए के मशीनरी उपकरण समेत अभिलेख चुरा ले गए।

जिस पर पुरंदरपुर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर  चोरी के मामले में जांच शुरू कर दिया है।इस संबध में पुरंदरपुर कोतवाल सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया गया है ।जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mGfHobzcIu4]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0lkCH1w2uJ8]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=oe2x6UGx6fM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ep5ZPo3Kncw]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-i3pG468u0Y]

Leave a Comment