घायलों को देखने मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पंहुचे जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह-देवरिया हादसा में घायल

अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया

#देवरिया बड़ा हादसा हुआ।

■घायलों को देखने मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पंहुचे जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह।

◆घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बहसुआ गांव के पास का।

◆ट्रक व परिवहन निगम की बस की आमने-सामने हुई टक्कर , एक युवक की हुई मौत दर्जनों घायल।

✍️ घायलों में ।
01- सुरेंद्र सोनकर पुत्र धुन 35 वर्ष निजामाबाद आजमगढ़,

02- ईमान पुत्र शाहबाज 1वर्ष  मदनपुर देवरिया

03- अनुराधा पुत्री सब्बू 11 वर्ष मऊ।

04- शिव पुत्र सब्बू शंकर 5 वर्ष औरंगाबाद मऊ

05- रुना पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़।

06- गरिमा पुत्री कैलाशपति 15 वर्ष बड़हलगंज गोरखपुर

07- उषा सिंह पत्नी दीनानाथ सिंह 30 वर्ष मोहरा मदनपुर देवरिया।

08- बेचन पुत्र जीवबंधन 62 वर्ष चिलवा मोहान रुद्रपुर देवरिया।

09- ज्ञानमती पत्नी बेचन 55 वर्ष चिलवा मोहन रुद्रपुर देवरिया ।

10- जोखनी पत्नी दीनानाथ 50 वर्ष बाराबंकी।

11- सेराज पुत्र अब्दुल मजीद 40 वर्ष रुद्रपुर देवरिया।

12- दीनानाथ पुत्र कालीचरन 60 वर्ष बाराबंकी।

13- सोना देवी पत्नी लालमोहन 30 वर्ष रुद्रपुर देवरिया ।

14- आशा पत्नी शेषनाथ 38 वर्ष लार टाउन देवरिया।

👉बिट्टन 20 वर्ष चिलमोहान रुद्रपुर की मृत्यु।

Leave a Comment