27मई को दिया मंडलायुक्त को शिकायत पत्र देकर किया मांग:सार्वजनिक खलिहान व खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने के लिए:नहीं हटा अतिक्रमण-यूपी सीएम को शिकायत पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की किया मांग

दिलीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट-फरेंदा संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत गुजरवलिया के टोला मदरहना में कुछ लोगों ने सार्वजनिक खलिहान व खेल मैदान सहित बंजर की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा लिया है ।अगर कुछ बचा है तो उस पर भी अतिक्रमण कर लिया है ।वहीं अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार व लेखपाल समेत राजस्व निरीक्षक लापरवाही को लेकर मौन है ।अगर सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल समय समय पर करते तो अवैध अतिक्रमण नहीं होता। जब की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त फरमान है कि किसी भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न हो ।अगर अतिक्रमण है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाए । लेकिन फरेंदा तहसील में फरमान बेअसर दिखाई दे रहा है ।

फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत गुजरवलिया टोला मदरहना का रहने वाला राजेन्द्र पुत्र नन्दू ने मंडलायुक्त गोरखपुर को 27 मई शिकायत पत्र दिया था की ग्राम पंचायत में सुरक्षित भूमि डांटा संख्या 0.244-0246 व सुरक्षित खेल मैदान गांटा संख्या 0225 ख स्थित है ।जिस पर गांव के कुछ दबंगों ने पक्का निर्माण कर लिया है ।शेष बचे जमीन पर भी कब्जा विस्तार कर रहे हैं ।उस पर भी पक्का निर्माण करा सकते है ।लिखकर सार्वजनिक खलिहान व खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया था।लेकिन‌ तीन सप्ताह बीत जाने पर भी न तो कब्जा हटा न हीं सार्वजनिक संपत्ति को लेकर राजस्व टीम के जांच पड़ताल किया गया।

हार मानकर आवेदक राजेन्द्र ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पोर्टल पर सार्वजनिक खलिहान व खेल मैदान सहित बंजर की भूमि अतिक्रमण हटवाने की मांग करते हुए 17 जून को भी आवेदन दिया है ।जिससे सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हट सके व सार्वजनिक भूमि सुरक्षित रह सके।

Leave a Comment