*बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को किया रवाना*
सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड लोटन के परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जागरूकता रैली को खंड विकास अधिकारी लोटन अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ जल पीने के महत्व व दूषित जल से होने वाले बिमारी के बारे मे विस्तार रूप से लोगो को बताया।उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी का सहयोग करना चाहिए। गांवों में सचिव,प्रधान ,जल प्रबंधन समिति सहित इसमें सभी को भागीदारी करके सफल बनाना है। उन्होंने बताया की टीम हर गांव में जरूर पहुंचेगी ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम करेंगी। साथ ही पीने वाले पानी की जांच जरूर करा लें। इसके अलावा गांवों में खराब पड़े नलों को चिह्नित कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में जरूर दें, ताकि उसे समय रहते सही किया जा सके। इस दौरान जिला समन्वयक तरुण त्रिपाठी, सुपरवाइजर सरस्वती देवी,प्रेम बर्नवाल ,विनोद सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं जल सखी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।