किसान के बेटे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर रोशन किया जिले का नाम

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

* *किसान के बेटे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर रोशन किया जिले का नाम*
सिद्धार्थ नगर।जिले के डुमरियागंज तहसील के महोखवा गांव के बेहद साधारण किसान परिवार के बेटे सचिन चौधरी ने नीट परीक्षा 2024 में 675 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है।सचिन चौधरी जब कक्षा 12 में थे तभी उनके पिता की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । विषम परिस्थितियों को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अपने दृढ़ प्रतिज्ञा और  कठिन परिश्रम के बल पर  तीसरे प्रयास में 675 अंक लाकर पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं। सचिन ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद ,चाचा-चाची व रिश्तेदारों का हर तरह से सपोर्ट  को दिए हैं । सीओ डुमरियागंज अखिलेश वर्मा, हरिकिशन वर्मा ,पशुपतिनाथ चौधरी ,प्रमोद चौधरी, जयप्रकाश चौधरी ,रामानंद चौधरी, बृजेश मणि त्रिपाठी, रणजीत चौधरी रामविलास चौधरी तथा समस्त श्रेत्रवासी  होनहार बेटे पर गौरांवित हैं और सभी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment