महराजगंज जनता ने सातवीं बार पंकज चौधरी को बनाया सांसद: राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा प्रभारी महराजगंज ने जनता का किया आभार व्यक्त

गजेन्द्र नाथ पांडेय

केंद्री राजमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज लोकसभा से 7वी बार सांसद बनाए जाने पर राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा प्रभारी महराजगंज विवेक कुमार मिश्र ने महराजगंज की जनता का आभार व्यक्त किया ।नौतनवा विधायक  ऋषि त्रिपाठी और जिला उपाध्यक्ष मस्तु पांडे का भी आभार व्यक्त किया जो दिन रात प्रचार कर के एक बार फिर पंकज को जीतने का काम किया और विवेक  द्वारा क्षेत्र वासियों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्रभारी  का अपने ग्राम सभा में जीत की खुशी में लोगो ने जोड़दार स्वागत किया।प्रभारी  द्वारा समस्त गांव के लोगो को बीजेपी  के प्रति प्यार देखकर कहा की बीजेपी ने हर वर्ग का विकाश बिना भेद भाव का किया ।जिसके वजह कल पुनः तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनने जा रही हैं ।इस मौके पर बकैनिया हरैया चौराहे पर बैजू शुक्ल योगेंद्र चौधरी,शिवम शर्मा ,वीरू चौहान ,अशोक शर्मा ,गोरख गौड़,कीर्तवान शर्मा, गणेश प्रजापति ,बहोरन , नागेंद्र मिश्र,संतोष तिवारी, गोलू मिश्र, विकाश मिश्र, पोलू मिश्र, बृजेश भारती, व अदालत सहित तमाम बीजेपी कार्य करता उपस्धित थे।

Leave a Comment