सड़क हादसे में मां सहित मासूम बेटे की गई जान:एक की हालत गंभीर-फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

गजेन्द्र नाथ पांडेय

*दिनांक घटना* 04.06.2024
*नाम थाना* – फरेन्दा
*घटना शीर्षक* – गोरखपुर फरेंदा मार्ग पर सड़क दुर्घटना ।
*घटना स्थल-* गोरखपुर फरेंदा मार्ग पर होटल जंगल ट्रीट के आगे ।
*सूचना कर्ता-* वार्ड बॉय आशीष राज पुत्र रमाकांत निवासी बजही थाना निचलौल हाल पता सीएचसी बनकटी फरेंदा।
*घटना के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण* – आज दिनांक 04.06.2024 को सूचना मिली कि फरेंदा गोरखपुर मार्ग पर 15 फूटी रास्ते के पहले और जंगल ट्रीट होटल के आगे एक ट्रक नंबर UP53BT 6984 ने  मोटरसाइकिल नंबर UP56AQ 3969 मैं तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया है जिससे मोटरसाइकिल पर सवार प्रियंका पत्नी भूपेंद्र उम्र करीब 30 वर्ष एवं अंकुश उर्फ आदेश पुत्र भूपेंद्र उम्र करीब 05 वर्ष निवासी पिपरा निचलौल महाराजगंज एवं दिलीप यादव पुत्र राज यादव निवासी लक्ष्मीपुर थाना कैंपियरगंज को गंभीर चोट आई है जिसे सीएससी बनकटी भेजा गया है जहां पर चिकित्सक द्वारा प्रियंका उम्र करीब 30 वर्ष तथा आदेश उम्र करीब 05 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। मोटरसाइकिल चालक दिलीप यादव पुत्र राज यादव निवासी लक्ष्मीपुर थाना कैंपियरगंज का प्राथमिक उपचार चल रहा है। इस सूचना पर मृतकों के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजा गया है तथा घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों के तरफ से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधि कार्यवाही की जाएगी।मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

Leave a Comment