इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को मिलेगा 8500 सौ रूपए प्रतिमाह: किसानो का माफ़ होगा कर्ज-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए जनसंपर्क अभियान में बोले अमनमणि त्रिपाठी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

लोकसभा का चुनाव का अंतिम चरण जैसे जैसे करीब आ रहा राजनीतिक दल गर्मी को भी फेल कर दिन दोपहरी में गांव गांव मतदाता के बिच पंहुच कर अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार तरीके से बात रख रहे हैं ।

नौतनवा विधानसभा के निवर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी शनिवार को दिन में नौतनवा विधानसभा के अनेक गांव में कड़ाके के गर्मी में पंहुच कर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की किसान का बेटा ही किसान का सच्चा हितैषी हो सकता है । पूर्व विधायक ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा प्रमुख रूप से महराजगंज संसदीय क्षेत्र में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।एक प्रत्याशी तीस साल से सांसद हैं ।जब की भारत सरकार में मुख्य पद पर जनता के बदौलत पंहुचा। लेकिन वह सिर्फ बड़े लोगो की बात किया। महराजगंज में विकास नहीं किया।

विधायक ने यह भी कहा तीस साल से महराजगंज की जनता ने भरपूर समय दिया। लेकिन इसके बावजूद भी अपने कर्मों के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग रहा है । लखनऊ व दिल्ली वालों के नाम पर ही वोट मांगता चला आ रहा है।पूर्व‌ विधायक ने कहा की महराजगंज की जनता से महराजगंज के लोगों से मेल मिलाप बातचीत होता है न की लखनऊ व दिल्ली वालों से होता है ।ऐसे में सिर्फ तीस वर्ष से महराजगंज का सांसद महराजगंज के जनता को छल रहा है ।

पूर्व विधायक ने कहा इंडिया गठबंधन ने सही समय पर महराजगंज संसदीय क्षेत्र के लिए सही सांसद का प्रत्याशी बीरेंद्र चौधरी को उत्तारा है।जो महराजगंज का बेटा होने के साथ गांव के एक किसान का बेटा है।इस लिए संसद में जनता के बिच रहने वाले जनप्रतिनिधि का ही चुनाव करें । जिससे किसानों का कर्ज माफ हो गांव के महिलाओं को प्रत्येक माह 8500सौ रूपए मिले।महिलाएं भी गृह लक्ष्मी का लाभ ले सकें ।

इस अवसर पर प्रहलाद नेता अब्दुल्ला मंजरी नसीरूद्दीन बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं ।र

Leave a Comment