चेकिंग के दौरान दो वारंटी दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर



बानगंगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्राची सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वुधवार को चेकिंग के दौरान चिल्हिया पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार दोनों वारंटी चिल्हिया थानाक्षेत्र के वर्डपुर वार्ड नं -8 टोला कोहरडिहवा निवासी जितेंद्र, निजाम पुत्र मकबूल निवासी पल्टादेवी है। चिल्हिया थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि दोनों वारंटी काफी दिनों से न्यायालय में हाजिर नही हो रहे थे।

https://www.facebook.com/share/p/HosA6mGtE3kGDPoR/?mibextid=qi2Omg

न्यायालय ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।पल्टादेवी मोड़ के पास सघन चेकिंग के दौरान दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये।इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश यादव, कांस्टेबल संजीव चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment