कलेक्टर ने कमाल कर दिया
UP के ललितपुर जिले के जिलाधिकारी IAS अक्षय त्रिपाठी ने एक नया रिकार्ड पांचवें चरण के सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 में बनाकर लोकतंत्र में मतदान कराने का संदेश दिया है।
अपने ज़िले के नाम करवा दिया है ।ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान करवा दिया है।गाँव के उस बूथ में केवल 357 वोट थे।BLO रिपोर्ट के अनुसार 1 वोटर #बेंगलुरु में था। ललितपुर के DM द्वारा उस #मतदाता का ।फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000₹ का बनवाया गया
भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर वोट डलवाया गया जिसके बाद मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। साथ ही उस आखरी मतदाता के वापसी के टिकट का किराया भी जिलाधिकारी ने दिया ।