कलयुगी पिता व उसके चार साथी को उम्रकैद की सजा:बेटी से दुराचार करने के साथ दोस्त से भी कराता था पूर्व राजस्व लेखपाल-फरूखाबाद की कोर्ट ने सुनाया…

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

बेटी का रेप करने वाले सगे पिता और उसके 4 फ्रेंड्स को उम्र कैद की सजा

UP : फर्रुखाबाद कोर्ट ने सोमवार को राजस्व विभाग के पूर्व लेखपाल प्रवेश तोमर और उसके दोस्तों मनोज शाक्य, विमल कुमार, विष्णु शरण रस्तोगी, सोनू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रवेश तोमर अपनी सगी नाबालिग बेटी का रेप करता था और दोस्तों से भी करवाता था। परेशान मां ने बेटी को पिता से निजात दिलाने को जयपुर में एडमिशन दिलाया तो ये दरिंदा पिता भी उसकी आबरू लूटने उसके कमरे पर पहुंच जाता था। मामला 2020 में खुला था.. तब यह लोग जेल गए थे.. कोर्ट का फैसला आज आया है।

Leave a Comment