मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली*

क्षेत्र के श्री दुर्गा जी चौधरी पटेश्वरी प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज पटनी जंगल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकली गयी।जिसमें छात्रों ने तरह तरह मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे लगा कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे।कह रहे थे कि पहले मतदान, फिर हो जलपान!


       मतदाता जागरूकता अभियान रैली में प्रधानाचार्य शेष नारायण पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान के आदेशानुसार कालेज के छात्र/ छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।रैली कालेज प्रांगण से होकर पटनी जंगल मुख्य टोला,मुंसी टोला,कबूलिहा, बगीहवा,घरबास पार, मोहनापुर,गोसाई पुर होते हुए विद्यालय प्रांगण में आकर सम्पन्न हुआ।छात्र घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।


प्रधानाचार्य डॉ शेष नारायण पाण्डेय ने छात्र छात्राओं की तीन टोली बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया । प्रथम टोली शिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में सहयोगी   विजय कुमार, वेद मित्र व श्रीमती पूनम चौरसिया के साथ ग्राम सभा दुर्जनपुर में मतदाताओं से संपर्क कर मतदान की अपील की ।

दूसरी टोली संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कबुलिहा ग्राम में छात्र छात्राओं के साथ घर घर जाकर संपर्क किया।उनके साथ सहयोगी शिक्षक राजदीपक अवस्थी श्रीमती सुनीता वर्मा रही । तीसरा दल शशांक शेखर के नेतृत्व में सहयोगी पंकज कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, कुमारी ज्योति के निर्देशन में ग्राम सभा पटनी जंगल में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।उन लोगों ने सबसे अपील करते हुए कहा कि इस धूप में पहले मतदान, फिर करें जलपान।यह बताया कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होगा।अच्छी व मजबूत सरकार बन सकेगी।

Leave a Comment