सावधानी से करे ईवीएम,वीवी पैट कमीशनिंग कार्य: एसडीएम सिद्धार्थ नगर

मोहम्मद अयूब सिद्वार्थनगर

*सावधानी से करे ईवीएम,वीवी पैट कमीशनिंग कार्य: एसडीएम*
सिद्धार्थ नगर।ईवीएम,वीवी पैट कमीशनिंगअति महत्वपूर्ण कार्य है,इसे समय से पूर्ण किया जाना है।
उक्त बात उपजिलाधिकारी/एआरओ डॉ ललित कुमार मिश्र ने कही। वह गुरुवार को निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम,वीपीपैट कमीशनिंग के दौरान राजस्व कर्मियों से कही उन्होंने कहा कि सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान 25 मई को है इसके लिए कपिलवस्तु विधान सभा  में कुल 501 बूथों के लिए ईवीएम,वीवीपैट कमीशनिंग किया जा रहा है।

इस दौरान प्रत्याशियों का नाम लिखा एवं चुनाव चिन्ह अंकित पतपत्र को ईवीएम में सील किया जा रहा है।ईवीएम में नई बैटरी लगाई जा रही है जिससे चुनाव के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो।इसी तैयार की गई  ईवीएम,वीवी पैट को  पीठासीन अधिकारी बूथों पर मतदान हेतु लेकर जाएंगे।

इस अवसर तहसीलदार/एईआरओ पीयूष श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,माधुर्य यादव,राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, राजेश गुप्ता,अब्दुल गफ्फार,गयादीन मौर्य,अब्दुल कयूम,अरुण श्रीवास्तव, श्यामनारायन,यशोदा नन्द मिश्र,अरुण श्रीवास्तव, सहित सभी राजस्व कर्मी अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared