पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर अब तक – सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीर नगर।
बीजेपी में शामिल होने के बाद यूथ आइकॉन प्रदीप सिंह सिसोदिया ने अपने पैतृक गांव कोनी में किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद
प्रदीप सिंह सिसोदिया के बीजेपी सम्मान समारोह में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की झलक भारी संख्या में मुस्लिम पुरुष और महिलाएं हुई शामिल।
यूथ आइकॉन प्रदीप सिंह के नेतृत्व में ऐतिहासिक समर्थन पाकर गदगद हुए प्रवीण निषाद
सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक लोगों ने प्रदीप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में प्रवीण को भारी मतो से जीताने का लिया संकल्प
संतकबीरनगर जिले के कोनी गांव में। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए प्रदीप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में उमड़ा सैकड़ों का जनसमूह 62लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी के परिणाम की इबारत लिख रहा था।
यूथ आइकॉन प्रदीप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक पुरुष महिलाओं का एक विशाल जनसमूह ने प्रवीण निषाद को फिर से सांसद बनाने का संकल्प लिया।
आपको बताते चले की प्रदीप सिंह सिसोदिया समाजवादी पार्टी में एक सक्रिय नेता रहे हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
उन्होंने अपने पैतृक गांव कोनी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया,प्रदीप सिंह सिसोदिया की जनसभा में गंगा जमुनी तहजीब का एक नजारा देखने को मिला जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन को प्राथमिकता से सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के पुरुष और महिलाएं पहुंची जिसको देखकर प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम यह कहने को मजबूर हो गई की भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप सिंह सिसोदिया जैसा युवा चेहरा न कभी आया है और न कभी होगा।
इतने कम समय के इस कार्यक्रम से उन्होंने साबित कर दिया कि जमीनी नेता किसी पार्टी का मोहताज नहीं होता उसकी जनता ही उसकी असल पहचान होती है, वहीं मंच साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व सांसद प्रवीण निषाद ने मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने तमाम योजनाओं में हर एक समुदाय को वरीयता दी है, तीन तलाक का मामला हमारी सरकार में ही समाप्त हुआ है,2024 के चुनाव को फतह करने के बाद सरकार की जितनी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं पहुंची है, वह हर एक गरीब और असहाय के दरवाजे पर पहुंचेगी यह हमारा संकल्प है उन्होंने प्रदीप सिंह सिसोदिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने कम समय में इतने बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हर समुदाय के लोग उपस्थित हुए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
वहीं इस पूरे कार्यक्रम पर प्रदीप सिंह सिसोदिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़ने के बाद डेढ़ साल तक मंथन किया कि कौन सी ऐसी पार्टी है जहां नेताओं के उज्जवल भविष्य के साथ-साथ जनता के दुखों को समझा जाता है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर वर्ग विशेष का सम्मान हमें दिखा इसलिए हमने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर आम जनमानस की लड़ाइयां लड़ने का निर्णय लिया उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाली 25 तारीख को कोनी ग्राम सभा के सभी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी और प्रवीण निषाद को तीसरी बार सांसद बनने के लिए अपना अमूल्य योगदान देगी।