एमपी मोंटेसरी स्कूल कोल्हुई में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

*एमपी मोंटेसरी स्कूल कोल्हुई में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस*

एम.पी मांटेसरी स्कूल कोल्हुई में धूमधाम से मदर्स डे (मातृ दिवस) मनाया गया। जिसमे बच्चो ने ग्रीटिंग ,पोस्टर एवं मेरी माँ प्यारी माँ, आई लव यू मम्मी आदि संगीत प्रस्तुत कर मां के प्रति अपने मनोभाव को प्रकट किया।

इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल संध्या गुप्ता ने सभी बच्चो को केक खिलाकर खुशी जताई तत्पश्चात संबोधित करते हुए प्रिंसिपल ने मदर्स डे के महत्व को बताया साथ ही सभी को जीवन मे माँ के महत्व और उसकी ममता के बारे में बताते हुए माँ को जीवन का पहला गुरु बताया।

उन्होंने कहा माँ की ममता हर स्तर से ऊंचा होता है। अपने माता पिता सहित गुरुजनों को सम्मान तथा उनकी बाते सुनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डी. एस अग्रहरी सहित शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, रुचि शर्मा, अवंतिका मद्धेसिया, रामकृष्ण पांडेय, बबिता गुप्ता, तान्या गुप्ता,  स्वेतनिषा श्रीवास्तव, नूपुर राय, सना खान आदि  मौजूद रही।

Leave a Comment