अनियंत्रित कार से जोरदार ठक्कर से गई बाइक चालक की जान

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

कार की जोरदार टक्कर से बाईक सवार की हुई मौत

ढेबरूआ थानाक्षेत्र के अंतर्गत अकरहरा गांव के पास इटवा बढ़नी  रोड़ पर एक क्रेटा कार से टक्कर लगने के कारण मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई एवम कार में सवार लोग घायल हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार राघवेन्द्र मिश्रा  पुत्र राधेश्याम मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी परसा परसोहिया कपिलवस्तु नेपाल बाइक से ढेबरुआ से इटवा की तरफ जा रहे थे ।

ढेबरुआ  थानशेत्रा के अकरहरा गांव के पास पहुंचने पर इटवा की तरफ से आ रही क्रेटा कार से मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल चालक की  घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मोटरसाइकिल एवम कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

क्रेटा में सवार अब्दुल रसीद पुत्र इकबाल निवासी केवटलिया थाना इटवा व एक अन्य भी घायल हुए हैं।राहगीरों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Comment