मुख्यमंत्री के जनपद में महिला परिचारक ने महिला अध्यापक पर लगाई गंभीर आरोप :गोलबंद होकर महिला परिचारक से कर रही दबंगई

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

मुख्यमंत्री के जनपद में महिला परिचारक ने महिला अध्यापक पर लगाई गंभीर आरोप :गोलबंद होकर महिला परिचारक से कर रही दबंगई

यूपी के मुख्यमंत्री के जनपद में एक कालेज में नियुक्त अध्यापिका का मामला अजीबोगरीब गरीब तरह से प्रकाश में आ रहा है । शिक्षण कार्य प्रभावित कर स्कूल परिसर में गोलबंद कर स्कूल के महिला परिचारक को परेशान कर रही है ।
महिला परिचारक ने हालांकि उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है । जिससे महिला अध्यापिका पर कार्रवाई हो । जिससे महिला अध्यापिका को और अधिक खुन्नस हो गया है ।



मामला गोरखपुर जनपद के इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसवल बाजार राजाबारी का है । स्कूल में महिला परिचारक के पद पर सोनम त्रिपाठी की नियुक्ति है । स्कूल की शिक्षिका छमा पांडेय के द्वारा आए दिन परिचारक त्रिपाठी के साथ संवेदनहीनता का परिचय देते हुए गोलबंद तरीके से मारपीट भी स्कूल के कार्यालय कक्ष में किया गया।जो अति निंदनीय है ।


स्कूल की परिचारक सोनम त्रिपाठी ने आरोप लगाया है की स्कूल में नियुक्त अध्यापिका क्षमा पांडेय शिक्षक संघ की पदाधिकारी है । जिससे यह ग़लत तरीके से गोलबंद होकर हमारे कार्य में बांधा उत्पन्न कर रही है । धमकी भी दे रही है ।


जबकि शिक्षक संघ की पदाधिकारी होने के कारण कक्षा में समय से पठन पाठन का भी कार्य न कर कक्षा के समय में पेड़ के नीचे योगा करती है । त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाया की दबाव बनाने के लिए इनके द्वारा चत्तुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का वीडियो बनाकर गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है ।



इतना ही नहीं 25 अप्रैल 024 की घटना है जो सोनम त्रिपाठी परिचारक के साथ क्षमा पांडे सहायक अध्यापक द्वारा मारपीट की गई है।आखिर स्कूल परिसर में सोनम त्रिपाठी ने कौन सी ऐसी गलती कर दिया जिससे उसके साथ मारपीट किया गया? । पदाधिकारी होने के कारण आए दिन बर्खास्त कराने की धमकी दे रही है कि मैं जिसको चाहूंगी उसको बर्खास्त कर दूंगी । मेरा बाए हाथ का खेल है। वीडियो का अवलोकन करके विभागीय उच्च अधिकारियो द्वारा विचार करने का गंभीर विषय है । आज पुन: 07 मई 20 24 को पुनः परिचारिका सोनम त्रिपाठी का वीडियो/फोटो बना रही थी । जिसको लेकर परिचारिका ने प्रार्थना पत्र के जरिए प्रधानाचार्य को अवगत कराया की छमा पाण्डेय द्वारा पुनः फोटो/विडियों बनाया जा रहा है।


परिचारक ने जिला के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि जांच कराकर क्षमा पांडेय पर आवश्यक कार्रवाई हो ।
इस संबध जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह का कहना है कि मामला पुरा संज्ञान में है । कोई कितना भी प्रभावशाली होगा उसे नियम कानून व्यवस्था के तहत ही रहना है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी।

Leave a Comment