क्या आप को भी ऐसा लग रहा है?
#देवरिया #गोरखपुर शहर में आसमान में धुआं जैसा छाया हुआ है लोगों की आंखों में जलन है।
◆प्रशासन के लोग बता रहे हैं कि हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण ऐसा हुआ है बारिश होने के बाद सब ठीक हो जाएगा। जरूरी ना हो तो घर से बाहर न निकलें।
◆कुछ लोग इसे पराली जलाने का नतीजा मान रहे हैं।
◆फिलहाल अफवाहों का बाजार गर्म है। सबकी अपनी अपनी राय है।
◆ सांस लेने में जलने की गंध और आँखों मे जलन हो रही है, गांव क्षेत्रो में ज्यादा है, क्या ऐसा गेंहू के डंठल जलाने से हो रहा है या कारण कुछ और है, अपनी राय दें ?