*दूसरे दिन भी दो सेट में बसपा से चौधरी अमर सिंह के लिए खरीदा गया पर्चा*
सिद्धार्थनगर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिला नहीं किया,बल्कि 10 सेट पर्चे की बिक्री हुई।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पुनः सुरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र चौधरी अमर सिंह के लिए बहुजन समाज पार्टी से 2 सेट में पर्चा किया, विमलेश कुमार पुत्र डेलई (स्वयं) बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 सेट, रामधारी पुत्र मनराज (स्वयं) आजाद समाज पार्टी (काशीराम) 01 सेट, नौशाद आजम पुत्र वकील अहमद (स्वयं) पीस पार्टी 1 सेट, शैलेष कुमार वर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार (स्वयं) निर्दल 01 सेट, मो0 सफीक खान पुत्र अब्दुल अजीज (स्वयं) पीस पार्टी 01 सेट, लखन प्रसाद पुत्र झब्बर प्रसाद (स्वयं) निर्दल 01 सेट, अब्दुल हन्नान चौधरी पुत्र इनामुल्लाह (स्वयं) परचम पार्टी ऑफ इण्डिया 01 सेट, फखरूद्दीन पुत्र मो0 स्वालेह (स्वयं) आजाद समाज एकता पार्टी 01 सेट पर्चे की खरीदारी किया।नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट भवन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है,कलेक्ट्रेट गेट के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति तीसरी आंख की निगरानी में है।बिना चेकिंग किए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जा रहा है।