*लोक सभा चुनाव:कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से शुरू होगा पर्चा दाखिला*
सिद्धार्थ नगर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोक सभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की सीमा 95 लाख रुपया निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि
कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 अप्रैल से कलेक्ट्रेट भवन में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित किया गया है।नाम निर्देशन की संबीक्षा हेतु 7 मई तिथि निर्धारित की गई है।
नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 9 मई निर्धारित की गई है।25 मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है तथा मतगणना 4 जून को किया जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्रत्याशी सहित 5 लोगो का ही प्रवेश अनुमन्य है।
पूरे नामांकन प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी से किया जायेगा।नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति तीसरी आंख की निगरानी में होगा। गेट पर चेकिंग करने के बाद ही लोगो को कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश दिया जाएगा।
नाम निर्देशन हेतु जमानत राशि 25 हजार रुपया निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए जमानत की धनराशि 12,500₹ निर्धारित किया गया है। बताया कि जिले में कुल 1961022 मतदाता है, जिनमें 1044629 पुरुष तथा 916252 महिला मतदाता है।