*परिचारिका ने सहायक अध्यापक/अध्यापिका पर मारने पीटने का लगाई आरोप*
गोरखपुर। इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसवल बाजार राजाबारी، गोरखपुर की आउट सोर्सिंग द्वारा नियुक्त परिचारिका ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर को तहरीर देकर विद्यालय के ही एक सहायक अध्यापिका द्वारा मारने पीटने और दो अध्यापकों द्वारा अमर्यादित शब्द बोलने और विद्यालय से निष्कासित करने का आरोप लगाती हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
उक्त परिचारिका ने आरोप लगाई है कि एक सहायक अध्यापिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर मार पीट कर प्रताड़ित की। इस के अलावा दो सहायक अध्यापकों द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने झांसे में ले कर विद्यालय से निष्कासित करने की देते हैं धमकी।
इस संबंध में परिचारिका ने निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। परिचारिका ने बताया कि विगत चार माह से हमको दो अध्यापिका व अध्यापक प्रति दिन परेशान करते हैं अनायास वीडियो बनाते हैं।
वायरल करने की धमकी देते हैं । वीडियो बनाने को लेकर 25 अप्रैल को मारने पीटने की घटना घटित हुई थी जो विद्यालय के लिए शर्मसार कर रही है महोदय उक्त घटना का जांच करा कर विधिक कार्रवाई करें ।