सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान:फायर किट का जांच कर सीट से अधिक बच्चों को न बनाएं निर्देश

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत यातायात पुलिस महराजगंज द्वारा स्कूल बस के विरुद्ध अभियान चलाया गया

फायर किट फर्स्ट एंड बॉक्स  चेक किया गया  चालकों को हिदायत किया गया कि सीट से अधिक बच्चों को न बैठाएं, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना आदि के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।


आज दिनांक 26.04.2024 पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज के आदेश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकरी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अरुणेंद्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* के तहत नगर चौराहा ,मऊ पाकड़ ,बस स्टैंड पर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया ।

स्कूली बस चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया तथा प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु  लोगों को प्रेरित किया गया जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाया जा सके।

Leave a Comment