इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का रोड शो-संतकबीरनगर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर।

संतकबीरनगर  सोमवार को लोकसभा संतकबीरनगर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर रोड शो कर अपने डमी उम्मीदवार होने संबंधी आरोपों का करारा जवाब दे दिया।

प्रमुख चौराहों सेमरियावां   सिसई माफी बुटहान नगर उचारा कला बाघनगर पैडी सफीया बाद मूड़ाडिहाबेग, दुधारा  दशावां सहित अन्य चौराहों पर फूलमाला लादकर स्वागत किया।


इस दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है आज देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से आम आदमी आहत है भाजपा का सबका साथ सबका विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है।

अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा नीत एनडीए सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान है देश व प्रदेश के मतदाता जननायक राहुल गांधी तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।


इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खां  जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद सपा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद नज़ीर  नेता सुबोध चन्द्र यादव आलोक यादव परवेज अख्तर  मुहम्मद सलमान खुर्शीद आलम करीम खान अली खान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।

जब भूमि भवन नही तो कैसे हो रहा था मदरसा संचालित:डबल इंजन की सरकार में भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही को लेकर मौन-नौतनवा तहसील के गांव बैरवा बनकटवा का मामला

लोकसभा चुनाव में विपक्ष हताश-सदर विधायक अंकुर राज तिवारी-प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले

प्रतिबंधित पक्षियों के साथ एक शिकारी गिरफ्तार-मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

Leave a Comment