सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ को तहरीर दिया है की पति रवि किशन लोकसभा चुनाव 2024 गोरखपुर उत्तरप्रदेश से प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ रहे हैं। प्रार्थिनी को मुंबई की एक महिला जो अपना नाम अर्पणा सोनी उर्फ अर्पणा ठाकुर बताते हुए धमकी देते हुए कहा की उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है। और धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था आप हमारी बात नहीं माने।
यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना की तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फसा दुंगी। बदनाम कर छबि धूमिल कर दूंगी।और साथ में यह भी कहा की जानते हो मैं और मेरे साथियों का अंडरवर्ल्ड माफियाओं से मेरे संबध है। आप परिवार सहित जान से मारे जाओगे।और जान से मारने की धमकीं देते हुए बीस करोड़ रूपए रंगदारी देने की मांग की।
तहरीर में यह भी लिखा है कि इस महिला द्वारा ब्लैकमेल कर 20करोड़ रूपए की रंगदारी देने की घटना की सिकायत मुंबई में भी की थी।परंतु महिला इस पर भी नहीं मानी।15अप्रैल 2024 को लखनऊ में आकर पति पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस कर डाली। जिससे प्रीती शुक्ला व पति इस महिला और इसके साथियों बहुत ही भयभीत हैं।
दिए गए तहरीर में यह भी लिखा है की उक्त अर्पणा सोनी उर्फ अर्पणा ठाकुर के बारे जब मैन जानकारी की तो पता चला की यह 35 साल से शादी शुदा है।इसका पति राजेश सोनी 58 वर्ष,बेटी सालशीनोवा सोनी उम्र लगभग 27वर्ष , उसका एक बेटा भी है जिसका नाम सौनक सोनी उम्र लगभग 25 वर्ष है ।
इस महिला व इसका पुरा परिवार आपराधिक खडयंत्र में शामिल हैं।पति को ब्लैंक मेल कर 20 करोड़ रूपए रंगदारी देने व जान से मारने की धमकीं एवं छबि धूमिल करने के आपराधिक खंड यंत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडेय तथा न्यूज टाइम नेशन के पत्रकार खुर्शीद खान राजू भी सम्मिलित हैं।
शुक्ला ने यह भी लिखा है की अर्पणा सोनी उर्फ अर्पणा ठाकुर अपने पति व उपरोक्त परिजनों के साथ उपरोक्त विवेक कुमार पांडेय व खुर्शीद खान राजू एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराधिक खडयंत्र कर मेरे पति को बलात्कार के मुकदमे में झूठा फंसाने व कभी भी मेरे साथ व मेरे पति और मेरे परिवार को जान से मारने , बदनाम कर छबि धूमिल करने , चुनाव को प्रभावित करने और ऐसी कोई भी गंभीर अपराधिक घटना कारित कर सकती है । रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करें।
जिस पर हजरतगंज थाना की पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए 120बी,195,386,388,504,506 भारतीय दंड संहिता के तहत अर्पणा सोनी उर्फ अर्पणा ठाकुर, सालशीनोवा सोनी,राजेश सोनी, सौनक सोनी,विवेक कुमार पांडेय मिडिया प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी पार्टी , खुर्शीद खान राजू न्यूज टाईम नेशन के पत्रकार समेत अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।