गेंहू के अवशेष में लगा आग मचाया तांडव: एक रिहायशी आवास समेत सबकुछ जल कर राख -भीषण गर्मी में बना आकाश तले आशियाना

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

शासन के द्वारा अवशेष जलाने पर रोक लगाया गया है । लेकिन इसके बावजूद भी शासन के आदेश का असर बेअसर ही दिख रहा है अवशेष जलाने की रोक पर।जिसका नजारा फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत करमहवा बुर्जुग में मंगलवार को दिन में तेज हवाओं के बिच किसी ने अवशेष को जला दिया।

आग की लपट हवाओं के साथ एक किलो मीटर दूर गांव में पंहुच गया । जिससे एक परिवार का रिहायशी आवास समेत सबकुछ जलकर राख हो गया।



पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में गेहूं के अवशेषों में लगी आग से एक रिहायशी घर जलकर राख हो गया। मामला थाना क्षेत्र के करमहवा बुजुर्ग गाँव के सिवान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेंहू के अवशेषों में आग लगाई गई। जो देखते ही देखते एक किलोमीटर की दूरी तय करके शाहपुर टोला गोकुलपुर निवासी रामजीत वरुण अशोक पुत्र रामजीत अरविंद पुत्र रामजीत के घर जा पहुँचा।

जहाँ एक रिहायशी घर को अपने चपेट में ले लिया।आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया और जोरदार तरीके से आवाज किया।फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली लेकिन घर मे रखें गेंहू चावल कपड़ा बर्तन बक्सा आभूषण समेत कुछ नगदी भी जलकर राख हो गए।

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि करमहवा बुजुर्ग गाँव के सिवान से आग लगाई गई थी।जो बहुत तेजी से गाँव की तरफ बढ़ रही थी।देखते ही देखते आग की लपट मेरे घर को जलाकर राख बना दिया। ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया।जब तक आग को बुझा पाते तब तक घर जलकर राख हो चुका था।इस संबंध में एसडीएम फरेंदा का कहना है कि जांच कराकर पीड़ित को अहेतुक राशि दिलाया जाएगा।

Leave a Comment