जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में पीठासीन समेत मतदान अधिकारियों का रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज एनआईसी सभागार में पीठासीन और अन्य मतदान अधिकारियों का रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ।


          जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य आज पूरा हुआ। रैंडमाइजेशन में कुल 2084 बूथों के सापेक्ष 2638 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी और लगभग 5900 द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों का रैंडमाइजेशन किया गया और उन्हें कोड का आवंटन किया गया। पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 22 व 23 अप्रैल को दो पालियों में आईटीएम चेहरी में संपन्न होगा।


          जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूर्णतः पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार संपन्न हो। प्रत्येक प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदानकार्मिकों का सघन प्रशिक्षण संपन्न करवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक को निर्देशित किया।


            रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, पीडी श्री रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम  श्री बी.बी. सिंह, डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय प्रकाश सहित एनआईसी और निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment