*डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा*
सिद्धार्थनगर।सोहास बाज़ार ग्रामीण क्षेत्रों में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया।इसके अलावा गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया।लोग बाबा तेरा मिशन अधूरा, हम सब मिलकर करेंगे पूरा आदि नारा लगा रहे थे।शोभायात्रा महदेवा बाजार से होकर गनेरा,सोहास, फुलवरिया,देऊरा जंगल,पंटनी जंगल,खाले टोला आदि स्थानों से होते हुए महदेवा बाजार आकर समाप्त हुआ।
सदर विकास खण्ड अंतर्गत महादेवा बुज़ुर्ग के मुख्य टोला,भैसहवा,पंटनी जंगल,फुलवरिया कला,गनेरा, कुशभौना आदि गांव के लोगों ने डा भीमराव अम्बेडकर के जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महदेवा बुजुर्ग के मुख्य टोला से भैसहवा,देऊरा जंगल, गनेरा, सोहास, खजुरिया, फुलवरिया, पंटनी जंगल,जगदीशपुर ग्रांट आदि स्थानों तक शोभायात्रा निकाला।
शोभा यात्रा में बाबा तेरा मिशन अधूरा, हम सब मिलकर करेंगे पूरा आदि नारा लगा रहे थे।लोग गाजे बाजे के साथ नाचते गाते खुशी मना रहे थे। शोभायात्रा में ग्राम प्रधान गनेरा चंद्रजीत जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब ने सभी जन मानस को शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है।शिक्षा से हर मंजिल पा सकते हैं।
बाबा साहेब का यही सपना था।संगठित रहो, शिक्षित बनो,संघर्ष करो। शिक्षा से हर क्षेत्र में कामयाबी मिल रहा है।ग्राम प्रधान कुशभौना चंद्रमणि यादव ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेना चाहिए। उक्त शोभायात्रा में स्वामीनाथ,संतोष बौद्ध,श्यामाचरण, अर्जुन बौद्ध,रंजीत,राम अचल अभिषेक डिवाइन,मनोज,योगेंद्र भारती, बब्लू राम, बेलास,संदीप, सबलू, रवीश परमेश्वर,दीपचंद,रवि जाटव,जितेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।