*गले मिलकर दी ईद की बधाई:
हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में अदा की गई ईद की नमाज।
डुमरियागंज तहसील अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य गाँव हल्लौर स्थित शिया व सुन्नी ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।इस दौरान ईदगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में जुटे। नमाज अदा करने के बाद अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआ मांगी।
हल्लौर गांव के उत्तर दिशा में स्थित कुला की बाग में शिया समुदाय के लोगों ने सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा किया।वही गाँव के पश्चिम पोखरवा के निकट बने ईदगाह में सुन्नी समुदाय के लोगो ने साढ़े सात बजे ईद की नमाज़ अदा किया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों को मौलाना काशिफ रिजवी व सुन्नी समुदाय के लोगों को हाफिज अरशद ने नमाज पढ़ाई।
गुरुवार को ईद की नमाज के उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मौलाना काशिफ रिजवी ने कहा कि मुसलमान के लिए हर वो दिन ईद है जिस दिन उससे कोई गुनाह ना हो। आज का दिन नए कपड़े और तरह-तरह के व्यंजन बनाने से ज्यादा जरूरी यह है कि आप यह पता करें कि आपके आसपास में कोई भूखा ना हो और आज के दिन वह इस खुशी में शामिल हो।
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।साथ ही आपस में एक दूसरों के घर जाकर बने तरह-तरह के व्यंजनों को भी खाया।वहीँ छोटे बच्चे गांव में लगे मेले का आनंद लेते हुए तरह-तरह के झूलों पर सवार ईद की खुशी में झूम रहे थे।
इस दौरान बड़ों ने छोटों को ईदी दिया।वही क्षेत्र के बैदौला, हल्लौर, जबजौवा, बेवां, टिकरिया, बयारा, वासा, बसडिलिया, तुरकौलिया तिवारी, गंगवार, मेही, पिपरारामलाल, कोनकटी, बिलवट, टड़वा, हथपरा, भरवठिया, साहेपारा, पेड़ारी आदि मुस्लिम बस्तियों में स्थित ईदगाह में ईद की खास नमाज पूरे अकीदत के साथ अदा की गई। ईद पर शांति व्यवस्था हेतु एसडीएम डॉ संजीव दीक्षित, तहसीलदार संतराज बघेल, सीओ अखिलेश वर्मा,प्रभारी निरीक्षक मुकेश रॉय समेत पुलिस फोर्स जगह-जगह सक्रिय नजर आया।