*भिरंडा समय माता की आकर्षक झांकी सजाकर निकाली गई शोभायात्रा*
शोहरतगढ़।भिरंडा समय माता मंदिर पर नवरात्र पर्व पर एक पखवारा तक चलने वाले मेला का मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया।रवि अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षो से परंपरागत तरीके से मंदिर परिसर में एक पखवारा तक मेला लगता है।
इससे मनोरंजन का एक साधन मिलता है।मेला का शुभारंभ से पूर्व मां समय माता की आकर्षक झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गयी जो शोहरतगढ़ नगर भ्रमण करते हुए भिरंडा समय माता पर पहुंचा।मंदिर कमेटी अध्यक्ष मदन लाल गौड़ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल,ठहरने के लिए निःशुल्क कमरा की व्यवस्था की गयी है।
आने जाने वाले मार्ग में लाइट की व्यवस्था की गयी ताकि कोई दिक्कत न होने पाए।मेला में आए हुए दुकानदारों व सर्कस,झूला,नौटंकी किसी से भी कोई शुल्क नही लिया जाता है।नवमी के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है।पड़ोसी देश नेपाल व दूर दराज से श्रद्धालु दरबार में आकर प्रसाद ग्रहण करते है।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मदनलाल गौड़, नन्दू गोंड, राममिलन चौधरी, शिवरतन कनौजिया, उमेश अग्रहरि, मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।