‘लू’ से बचाव संबधित पोस्टर का किया गया वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट-अर्जुन यादव-देवरिया

*’लू’ से बचाव संबधित पोस्टर का किया गया वितरण

*देवरिया(सू0वि0) 09 अप्रैल।*  जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुद्रित कर हीट वेव लू से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें संबंधी चार प्रकार के पोस्टर जो जनपद को उपलब्ध कराए गए थे जिसमें लू में क्या करें क्या ना करें तापघात के लक्षण तपघात लू प्राथमिक उपचार संबंधित उपाय का विवरण दिया गया है।


           लू से बचाव संबंधी पोस्टर उपलब्ध कराए जाने के साथ ही विभागों को यह भी निर्देशित किया गया है कि पोस्टर्स को सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालय सूचनापट आदि उपयुक्त स्थानों पर लगाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके।
लू से बचाव संबंधी पोस्टर्स एवं शॉर्ट वीडियो को जनपद की वेबसाइट deoria.nic.in पर भी अपलोड कर दिया गया है l


           जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया द्वारा जनपद के पंचायती राज विभाग के प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु प्रत्येक विकासखंड, प्रत्येक नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद, प्रत्येक तहसील, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन आने वाले समस्त पीएचसी एवं सीएचसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज को पोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है l

Leave a Comment