ब्यूरो रिपोर्ट-अर्जुन यादव-देवरिया
*देवरिया(सू0वि0) 09 अप्रैल।* विकास क्षेत्र देसही देवरिया के कंपोजिट विद्यालय कौला छापर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया पंकज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद रफी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगोली कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन निर्माण व रैली का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1 जून को मतदान दिवस के दिन महापर्व का आयोजन है। आप इस महापर्व में अपने मतदान का पूर्णाहुति अवश्य करें। जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बदरुद्दीन खान, शशिकांत सिंह विमल कुमार मिश्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष चंद्र गौतम, एआरपी अजीत कुमार सिंह, धनंजय कुमार पाठक, इनामुल हक अरशद सिद्दीकी, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा के साथ सैकड़ो अभिभावक मतदाता उपस्थित रहे।
देसही ब्लाक में ही कंपोजिट विद्यालय डीघवा पौटवा में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया । कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समन्वय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सैयद मोहम्मद शोएब, सहायक अध्यापक विद्यासागर शर्मा, बी एल ओ सरोज सिंह, सरिता सिंह शिक्षामित्र ने जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया आज बच्चों के द्वारा रंगोली कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्र कला पोस्टर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उपस्थित अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान वसीउल्लाह सिद्दीकी के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
विकासखंड भागलपुर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ आज उन बूथों पर स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने की उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को श्री राम इंटर कॉलेज तेलियांकला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा, तहसीलदार रमेशचंद्र गुप्ता द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय की छात्राओं में चिंता चौहान,रिंकी,श्वेता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान के पश्चात दिव्यांशी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शमा परवीन, सायमा,अंशिका द्वारा रंगोली बनाया गया, मेंहदी प्रतियोगिता में अमृता, तानिया, आफरीन, दिव्यांशी ने भाग लिया, पेंटिंग में विनय, विशाल, सक्षम एवं सानिया,ज्योति द्वारा भाषण दिया गया अन्य कार्यक्रमों में सांस्कृतिक नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया गया। नायब तहसीलदार ने अति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरूप भेंट किया।
उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबको मतदान में भागीदारी करने का आह्वाहन किया उन्होंने बतलाया की विगत वर्ष इस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था इस वर्ष युद्ध स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए 80% मतदान का लक्ष्य दिया। खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा मतदाता शपथ दिलवाया गया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आप युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है ऐसे कोई भी युवा जो 1 अप्रैल तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे 1 जून को अपने बूथ पर जाकर लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर ‘संसद’ के लिए मतदान अवश्य करें एवं जिम्मेदारी पूर्वक यह सुनिश्चित करें की आपके आस-पास या परिचितों में कोई भी ऐसा न हो जो मतदान से वंचित रह जाए, उन्होंने आगे कहा की यह मतदान आशाओं, उम्मीदों को पूरा करने का चुनाव हैं इस कार्यक्रम को जनांदोलन बनाकर मतदाता को वोट करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान दे एवं मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करें।
छात्राओं ने “सभी का सुने – सही को चुने” नाटक प्रस्तुत किया जिसे देख कर वहां मौजूद सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें 500 छात्रों ने भाग लिया। बैनर, पोस्टर, स्लोगन, मतदाता जागरूकता गीत, गाते हुए डोर टू डोर कैंपेन चलाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह,संजय राव,धीरज मिश्र,आलोक कुमार,स्वीप नोडल राजन वर्मा,संजय पांडे,चंद्र भूषण सिंह,दिनेश सिंह,लाल साहब,पुष्पा, सत्यावती समस्त विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी सम्मानित क्षेत्रवासी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहें।
देवरिया सदर में उच्च प्राथमिक विद्यालय चकमाधो उर्फ मठिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता शपथ खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना सतीश द्विवेदी व एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी जी द्वारा दिलाया गया। उक्त अवसर पर बीडीओ रामपुर सतीश द्विवेदी ने कहा कि मतदान में भागीदारी हर नागरिक का मूल कर्तव्य है जिसे हमे बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए । हमारा एक वोट सरकार के निर्माण में हमारी भागीदारी को सुनिश्चित करता है । हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि लोकसभा चुनाव 2024 में हम अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराएं व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं । कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक संदीप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अकरम सिद्दीकी, पंचायत सहायक जुली सिंह, अभिराम मणि, दीपक मिश्रा, अश्विनी कुमार, प्रियंबदा, प्रिया मणि, नुसरत जहां, कुसुम सिंह, माधुरी सिंह, सुशीला, ठागी, किष्मावती, रौनक,विश्वनाथ राजभर, बेचन राजभर,विजय बहादुर सिंह आदि गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे ।
विकासखंड भागलपुर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ आज उन पर स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय इशारु में मतदाता जागरुकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र- छात्राओं एवम शिक्षकों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर ,स्लोगन ,बैनर के माध्यम से अपने अभिभावको एवं ग्राम वासियों को जागरुक किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ने मतदान के महत्त्व के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। जिसमें छात्रों के अतिरिक्त उनके माता-पिता ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर अमित शर्मा, स्वीप नोडल राजन वर्मा, वसंत कुमार, आशा पांडे,समस्त विद्यालय के कर्मचारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौतन में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना उपेंद्र कुमार भारती जी द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं विद्यालय के अध्यापक गण सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।