प्राचीन शिव मंदिर के शिव लिंक व माता पार्वती की मूर्ति खंडित-केस दर्ज-डीएम व एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण-https://youtu.be/Mwmrcz5WQlc?feature=shared

ब्यूरो रिपोर्ट-अजय उपाध्याय-सिद्वार्थनगर



400 वर्ष पुराने शिव मंदिर के शिव लिंग एवं माता पार्वती के मूर्ति को आराजक तत्वों ने किया कई टुकड़ों में खंडित ।

गांव के पश्चिम सूनसान जगह पर है स्थापित है प्राचीन शिव मंदिर।
सुबह पूजा करने गये मंदिर के पुजारी ने पुलिस एवं स्थानीय लोगों को दी घटना कि सूचना।अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी खेसरहा रविंद्र सिंह ने किया मुकदमा दर्ज,जांच में लगी पुलिस।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर  पहुंचे जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक जय प्रताप सिंह।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल है तैनात।खेसरहा थाना क्षेत्र के गेंगटा गांव की है घटना।

व्यूरो रिपोर्ट- अजय उपाध्याय सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment