इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए किया गया मीटिंग
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांति एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु आज जनपद महराजगंज के ले – गैन्ड होटल के सभागार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवं निकटतम एवं बगल के राज्यों के साथ स्टेट कोआर्डिनेट मीटिंग संपन्न कराई गई ।
मीटिंग में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर महोदय के साथ एस0एस0बी0 के पुलिस महानिरीक्षक एवं नेपाल राष्ट्र के उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
उपरोक्त मीटिंग में जनपद महराजगंज से सटे बिहार राज्य के विभिन्न जनपद के संबंधित अधिकारी भी मीटिंग के दौरान उपस्थित रहे साथ ही बॉर्डर संबंधित अन्य जनपद भी मीटिंग में उपस्थित रहे ।
महराजगंज जनपद की सीमा नेपाल बॉर्डर से खुली होने के कारण एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के कारण बहुत ही संवेदनशील माना जाता है जिसकी निगरानी हेतु संबंधित राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों से मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश आदान-प्रदान किए जाते हैं ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज ले – ग्रैन्ड होटल के सभागार में मीटिंग के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के 72 घंटे पूर्व ही बॉर्डर को सील कर देने एवं बैरियर एवं पेट्रोलिंग को बढ़ा देना तथा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी आभूषण एवं मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों की संभावना के दृष्टिगत रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया तथा इस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गई ।