स्कूली बच्चो को मूमेंटम, मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे:एम0पी0 मोंटेसरी स्कूल में अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक समारोह सम्पन्न

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

*एम0 पी0 मोंटेसरी स्कूल में अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक समारोह सम्पन्न*

स्कूली बच्चो को मूमेंटम, मेडल व सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे

महराजगंज जिले के कोल्हुई उपनगर में स्थिति एम0 पी0 मोंटेसरी स्कूल में मंगलवार को पैरेंट्स-टीचर मीटिग (पीटीएम) का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रबन्धक मन्तू प्रसाद अग्रहरी रहे। जबकि स्कूली बच्चो को ट्राफी,मेडल, सर्टिफिकेट पाकर चेहरे खिल उठे।

विद्यालय के प्रबन्धक मन्तू प्रसाद अग्रहरी ने कहा कि पीटीएम का उद्देश्य बच्चों बच्चियों द्वारा की जा रही मेहनत और असाइनमेंट से अभिभावकों को अवगत करवाना है। अभिभावकों को बच्चों की खामियों व पढ़ाई में उनके स्तर को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान करना है ताकि स्कूल के बच्चे उच्चतम स्तर तक पहुंच सकें ।

उन्होंने स्कूली बच्चों व अभिभावक को संबोधित करते हुए लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया। प्रबंधक ने सत्र 2024-25 से अतिरिक्त विषय संस्कृत व उर्दू को भी विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही साथ ही  विद्यालय को कक्षा आठवीं तक मान्यता मिलने की जानकारी साझा किया जिससे उपस्थित लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।

ज्ञात हो स्कूल की प्रिंसिपल संध्या गुप्ता ने टीचरों व अभिभावकों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों की समस्याएं जानी और उनके समाधान का संकल्प लिया। तत्पश्चात डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी ने कक्षा चार में पढ़ने वाले विद्यार्थी आयुष वर्मा को  विद्यालय के बेस्ट परफॉरमेर इन जी.के से सम्मानित किया।

साथ ही अगले क्लास में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चो सहित क्लास में प्रथम, द्रितया व तृतिया स्थान हासिल करने वाले बच्चो को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, रामकृष्ण पांडेय, स्वेतनिशा श्रीवास्तव, रुचि शर्मा, अवंतिका मद्धेसिया, नूपुर राय, बबिता गुप्ता, तान्या गुप्ता आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment