*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राए हुए पुरस्कृत*
सिद्धार्थनगर।रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में प्राइमरी सेक्शन के छात्रों का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर परीक्षा फल वितरण किया गया। कक्षा व विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
प्राइमरी सेक्शन में 1 से 5 तक के छात्रों में विद्यालय स्तर पर में बहन रितिक यादव 96.93 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, आराध्या 96.86 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान व आंचल कुमारी 96.81 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। नर्सरी से यू के जी तक स्वरा मिश्रा 99.67 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, आद्या त्रिपाठी 98.92 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कैरवी व श्रेयश पांडेय 98.75 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले व वर्ष भर शिक्षणेत्तर गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले संजना, आकांक्षा पांडेय, आकांक्षा पांडेय अंकुर पाल, विदुषी वत्स, रंगोली, अगम शुक्ला व अनन्या सिंह आदि छात्रों को प्रतिभा अलंकरण व वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह के तहत सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ , विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल विद्यालय, प्रधानाचार्य रामकेवल शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मनीष मालवीय ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया गृह परीक्षा में कुल 422 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें 315 प्रथम श्रेणी शेष द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर अभिभावक बंधुओं व छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के आचार्य बंधु उपस्थित रहे।