जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु गठित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नई शिकायत रजिस्टर को भी देखा और निस्तारित शिकायतों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संदर्भ में जरूरी निर्देश देते हुए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम से वार्ता करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि निस्तारण उचित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु शिकायतों का उचित निस्तारण बेहद अहम है। इसलिए नोडल अधिकारी सक्रिय रहकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने भेजा न्यायालय