पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर
संतकबीरनगर जनपद में 8 साल की नन्ही सी बच्ची सबा वसीम ने अपनी जिन्दगी का पहला रोजा मुकम्मल किया। सेमरियावाँ ब्लाक के तहत गांव दुधारा स्थित एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा के प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां की पौत्री सबा वसीम पुत्री मुहम्मद वसीम ने अपने वालिदैन से सेहरी में उठाने की जिद की, और सेहरी करके पूरे दिन बिना कुछ खाए पीये अपना पहला रोज़ा मुकम्मल कर लिया।
पहला रोजा मुकम्मल करने पर सबा वसीम के पिता मो. वसीम, माँ ऐमन खातून, दादा मुनीर आलम खां,
दादी जैनब खातून आदि परिवार के अन्य सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए नन्हीं सबा को खूब दुआएं दीं।
प्रबंधक हाजी कमर आलम, हाजी उबैदुर्रहमान खां, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद,कमरे आलम सिद्दीकी, ओबैदुल्लाह, अब्दुस्सलाम, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी, ओजैर अहमद, नसीम अहमद आदि ने मुबारकबाद दिए हैं।