पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में,व थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 23.03.2024 को आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व बार्डर तस्करी से रोकथाम में दो लोगो के कब्जे से 180 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ दबोच लिया।
*बरामदगी विवरण: अभियुक्तगण के कब्जे से 180 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद बरामद हुआ
पुलिस ने थाना पर लाकर जब पुछताछ किया तो अस्तु यादव पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम शीशगढ़ टोला लक्ष्मीपुर थाना बरगदवां जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष ,2. बासदेव यादव पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम शीशगढ़ टोला लक्ष्मीपुर थाना बरगदवां जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष बताया।
बरगदवा पुलिस ने दोनों अभियुक्त पर मु0अ0सं0 50/2024*
*व 51/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर चालान कर दिया।