*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 23.03.2024 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा थाना कोतवाली व भिटौली क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों कंपोजिट विद्यालय बांसपर बैजौली, कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर देउरवा, श्री जोखन मणि त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर देउरवा आदि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आवागमन के मार्गों के विषय में पूछताछ की गई तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई। मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही संबंधित प्रभारी निरीक्षक को स्थानीय लोगों से सतत संपर्क में रहकर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए गए।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगातार संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।